पूर्व लोकायुक्त ने खुद पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद

पूर्व लोकायुक्तलखनऊ। सीजेएम लखनऊ के समक्ष अपने खिलाफ दायर वाद को खारिज करने लिए बुधवार को पूर्व लोकायुक्त एन.के. मेहरोत्रा ने उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच में हलफनामा दिया। इसमें उन्होंने अपने पर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी।

पूर्व लोकायुक्त एन.के. मेहरोत्रा

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने पूर्व लोकायुक्त एन. के. मेहरोत्रा के खिलाफ सीजेएम लखनऊ के समक्ष आपराधिक परिवाद दायर किया है। इसे खारिज कराने के लिए महरोत्रा ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में दायर याचिका में प्रस्तुत हलफनामे में कहा उन पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह विद्वेष की भावना से प्रेरित हैं।

उन्होंने लोकायुक्त के रूप में पूरी ईमानदारी से नूतन ठाकुर के पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ जांच की थी। इसी से नाराज होकर नूतन ने उन्हें परेशान करने के लिए यह आपराधिक वाद दायर किया है।

मेहरोत्रा ने शपथपत्र में कहा कि राजनैतिक दबाव या पैसे लेने संबंधी जितने भी आरोप उन पर लगाए गए हैं, वे पूरी तरह बेबुनियादी है। उन्होंने कहा कि अमिताभ और नूतन लगातार न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग करते रहे हैं और नूतन अब एक अधिवक्ता के रूप का दुरुपयोग कर रहीं हैं।

उन्होंने शपथपत्र में कहा कि उन पर कोई भी आपराधिक धारा नहीं बनती है और सीजेएम द्वारा प्राथमिक स्तर पर ही इसकी सुनवाई नहीं की जानी चाहिए थी। उच्च न्यायालय ने वर्तमान में इस परिवाद पर रोक लगाई हुई है।

LIVE TV