पुलिस महानिदेशक ने लाइव टुडे का जताया आभार, पासिंग आउट परेड में कवरेज को बताया बेहतरीन

Report:-Akhileshwar Tiwari/Balrampur

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विशेष जांच महेंद्र मोदी ने लाइव टुडे की कवरेज के लिए आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है । श्री मोदी बलरामपुर जनपद में पुलिस आरक्षी के पासिंग आउट परेड में सम्मिलित होने के लिए सोमवार को पुलिस लायंस ग्राउंड में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए थे।

कार्यक्रम के दौरान रिक्रूट आरक्षियों ने मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक को सलामी दी और मुख्य अतिथि ने पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया। विशेष सेवा के लिए सभी टुकड़ियों के जवानों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।

अपने संबोधन में डीजीपी ने जवानों को अपने अनुभव से परिचित कराया और अनुभव को शेयर करते हुए उन्हें अपने कार्यकाल में चुनौतियों का सामना करने की सीख दी ।

पासिंग आउट

आज बलरामपुर के पुलिस लाइन से पास आउट हुए 142 पुलिस के जवान प्रदेश की पुलिस टीम को समर्पित हुए। यह सभी पुलिस जवान विभिन्न थानों में तैनात होकर देश की कानून व्यवस्था में अपना योगदान प्रदान करेंगे । पुलिस महानिदेशक ने लाइव कवरेज की प्रशंसा करते हुए लाइव टूडे का धन्यवाद दिया और कहा कि लाइव कवरेज लाइव टुडे का सराहनीय है ।

नॉएडा में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन

कार्यक्रम के दौरान एसपी देव रंजन वर्मा ने पुलिस महानिदेशक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जज  सुरेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र, सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व मंत्री डॉ एस पी यादव भी मौजूद रहे, जिन्होंने सभी आरक्षियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

LIVE TV