पुलिस को मिली बड़ी सफलता, असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Riport- Nagendra tyagi

आगरा –आगरा पुलिस ने आज असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 2 शातिर आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह और अवैध बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

दरअसल आगरा थाना डौकी के अंतर्गत पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री क्षेत्र में संचालित है। इस पर थाना पुलिस ने और क्राइम ब्रांच प्रभारी और सर्विलांस प्रभारी ने संयुक्त टीम गठित कर फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही की।

इस दौरान पुलिस ने कई देसी तमंचे कारतूस अधबने तमंचे सामान और असलाह बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। साथ ही दो अवैध असला बनाने वाले शातिरों को गिरफ्तार किया है। उनमें से शंकर नाम का शातिर पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।

भारत को बहुत जल्द मिल सकती है Royal Enfield की सबसे ताकतवर बाइक, जानें इसके फीचर

मध्यप्रदेश के मुरैना में 8 साल तक जेल में रहा है। इसके बाद उसने लूट और चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस इस कार्यवाही को बड़ी सफलता मान रही है और गिरफ्तार दोनों शातिरों को जेल भेजने की तैयारी में है।

LIVE TV