पीएम मोदी से मिले राजनाथ, कश्‍मीर पर बताए खास राज

पीएम मोदीनई दिल्‍ली। चीन से वापस लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की। गृह मंत्री ने इस बैठक में पीएम मोदी को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के जम्‍मू कश्‍मीर दौरे को लेकर जानकारी दी। बताया जा रहा है कि ऑल पार्टी डेली‍गेशन कश्‍मीर मसले पर पीएम मोदी का साथ देने को तैयार हो गया है।

पीएम मोदी से राजनाथ की मुलाकात

बुधवार को कश्मीर मुद्दे पर ऑल पार्टी डेलीगेशन की एक और बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता भी राजनाथ सिंह ही करेंगे। बैठक में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य घाटी के हालात का मूल्यांकन करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

ऑल पार्टी डेलीगेशन के कश्‍मीर दौरे के बाद राजनाथ सिंह ने सोमवार को बताया था कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कुछ सांसद निजी तौर पर अलगाववादियों से मुलाकात करने गए थे। लेकिन उनके साथ अलगाववादियों का बर्ताव कश्मीरियत और इंसानियत वाला नहीं था।

आपको बता दें कि दो महीने से घाटी में कायम अशांति के दौरान कम से कम 74 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 1200 लोग घायल हुए हैं। घाटी में इस तरह की हिंसा इससे पहले 2010 में हुई थी। तब 120 लोग पुलिस और अर्धसैनिक बलों की गोलियों से मारे गए थे।

LIVE TV