पीएम मोदी ने निकाला ब्रह्मास्त्र, चौतरफा घिरेगा चीन, अब होगा इंसाफ

पीएम मोदीनई दिल्ली। भारत चीन से बदला लेने के लिए अब नई रणनीति के तहत योजना बना रहा है। बता दें कि चीन ने बीते कुछ समय से भारत के कई मामलों में अड़ंगा लगाया है। न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (NSG) में भारत की एंट्री चीन के विरोध के चलते ही नहीं हो पाई थी। इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के भारतीय प्रस्ताव का भी चीन ने संयुक्त राष्ट्र में विरोध किया। पीएम मोदी ने अब चीन को चौतरफा घेरने की तैयारी कर ली है।

बताया जा रहा है कि भारत ने पिछले महीने ही सिंगापुर को प्रस्ताव दिया था कि दोनों देशों को इंटरनैशनल ट्राइब्यूनल के जुलाई में दिए उस फैसले पर टिप्पणी करनी चाहिए जिसमें उसने दक्षिण चीन सागर पर चीन के ‘ऐतिहासिक’ दावे को खारिज किया था। इस प्रस्ताव में अंतरराष्ट्रीय कानूनों को न मानने के चीनी रवैये का कड़ा विरोध करने की बात थी।

भारत अब ट्राइब्यूनल के फैसले सहित उन कई मुद्दों पर चर्चा कर रहा है जिन्हें चीन ने खारिज कर दिया था। इस मुद्दे पर अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिनजो बे की मुलाकात के बाद दोनों देश एक संयुक्त बयान भी जारी करेंगे।

भारत दुनिया के सामने चीन का विरोध करने के लिए वियतनाम को भी तैयार कर रहा है। वियतनाम के साथ जारी किया गया दस्तावेज कई मामलों में महत्वपूर्ण था क्योंकि इसमें पानी व हवाई जहाजों के नेविगेशन के साथ अंतरराष्ट्रीय कानूनों के प्रति सम्मान दिखाने की बात कही गई थी। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना कामयाब रही तो चीन को बड़ा नुकसान हो सकता है।

LIVE TV