पीएम मोदी के सामने होगी आजादी की ‘आशा’

पीएम मोदीमुंबई। बॉलीवुड की फेमस सिंगर आशा भोसले आज़ादी की 70 वीं सालगिरह पर जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश की सीमाओं पर जवानों के लिए देशभक्ति के गीत गाएंगी। दरअसल पीएम मोदी ने आज़ादी के 70 साल पूरे होने पर इस दिन को बड़े जश्न की तरह मनाने का फैसला किया है और इसीलिए उन्होंने देशभक्ति के साथ मनोरंजन को भी साथ रखने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें; प्रिंस नरूला पर चढ़ा सुल्तान फीवर, बनेंगे पहलवान

इसकी शुरुआत नौ अगस्त से होगी। इस दौरान कई फंक्शन किए जाएंगे। नौ अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस फंक्शन का नाम ‘70 साल आज़ादी, याद करो क़ुर्बानी’ रखा गया है।

नौ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे हो रहे हैं।

आशा जी के अलावा सिंगर कुमार शानू भी इसका हिस्सा बनेंगे।

पीएम मोदी होंगे शामिल इस फंक्शन में

यह भी पढ़ें; सिंगर नीति मोहन को शो पर याद आए बीते हुए दिन

नौ अगस्त को मुख्य समारोह मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाँवरा में होगा, जिसका नाम अब चंद्रशेखर आज़ाद नगर हो गया है। यहीं पर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म हुआ था।

इस फंक्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू मुंबई के टैंक मैदान में जाएंगे, जहां भारत छोड़ो आंदोलन की नींव रखी गई थी।

मोदी सरकार बॉलीवुड के सितारों के अलावा क्रिकेटरों से बात कर रही है।

15 अगस्त के जश्न की तैयारी के लिए सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में सरकार ने 8 सदस्यीय एक कमेटी बनायी है।

खबरों के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने आशा जी को हाल ही में महाराष्ट्र में आयोजित एक फंक्शन के दौरान यह प्रस्ताव दिया था। किरण ने कहा कि सीमा पर सैनिकों के लिए गाने का प्रस्ताव आशा जी के दिल को छू गया।

ऐसा हो सकता है कि वह वाघा सीमा पर भी जाएं।

 

LIVE TV