गौरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा से मोदी दुखी, राजकोट में रोड शो के दौरान हुए भावुक

पीएम का रोड शोराजकोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुर्तगाल, नीदरलैंड और अमेरिका के दौरे से लौटते ही राजकोट पहुंचे। पीएम मोदी ने राजकोट पहुंचकर हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए एक रोड शो किया। रोड शो से पहले पीएम ने कहा कि इसी शहर से मैंने अपनी राजनीति की शुरुआत की है। इसके साथ ही पीएम ने देशभर में गौरक्षा पर भीड़ द्वारा हो रही हिंसा पर कड़ा संदेश देते हुए शोक भी व्यक्त किया। इस दौरान वे थोड़े भावुक हो गए थे।

पीएम का रोड शो

उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि दिव्यांगों की जिम्मेदारी सिर्फ उनके परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे समाज की है। आजादी के 70 साल के बाद भी साइन लैंग्वेज हिंदुस्तान के हर राज्य में अलग-अलग है।

बदलते स्थानों के साथ भाषा में आने वाले भेद के कारण दिव्यांगों को किसी नए स्थान पर किसी भी बात को समझने में बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है.

दिव्यांगों के लिए गुजरात में किए गए कार्य की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “गुजरात में दिव्यांगों के लिए अच्छा काम किया गया है। गुजरात में 18 हजार से ज्यादा दिव्यांग मौजूद हैं।

पीएम मोदी ने कहा, “एक बार मैंने अपने ऑफिस में एक दिव्यांग बच्चे को बुलाया था, जो मुझसे बेहतर अंदाज में लिख सकता था।”

उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि दिव्यांगों के लिए क्या नए इनोवेशन हुए हैं, ये देखें। आप इनके लिए नए प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं। इसके साथ ही मैं स्टार्टअप की दुनिया के नौजवानों को निमंत्रण देता हूं कि आप दिव्यांगों के लिए नए अविष्कार करें। सरकार जितना मदद कर सकती है, करेगी।”

पीएम मोदी ने कहा, “दूसरों के खिलाफ हिंसा करना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों के विरूद्ध है और गौ भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार्य नहीं है।’’

पीएम ने कहा कि, ‘‘चलिए सभी मिलकर काम करें। महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाते हैं। एक ऐसा भारत बनाते हैं, जिस पर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को गर्व हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।’’

पीएम मोदी राजकोट कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ‘आजी’ बांध के लिए रवाना हो गए, जहां वो नर्मदा के जलावतरण का स्वागत करेंगे। बता दें बांध सौनी (सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई) परियोजना के तहत नर्मदा के जल से भरा जाएगा।

गौरतलब है की पीएम मोदी गुरुवार को दो दिन की गुजरात यात्रा के तहत सुबह राजकोट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध परियोजना पूरी होने पर इसे बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि यह अगले दस वर्षों में भाजपा सरकार के नेतृत्व में गुजरात को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगी।

LIVE TV