पिथौरागढ़ में टूटा आफत का पहाड़, बोल्डर गिरने से टूटा संपर्क मार्ग

पिथौरागढ़पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है. कभी भूस्खलन तो कभी बादल फटने से तबाही. ऐसा ही माहौल जिला पिथौरागढ़ के मुनस्यारी का है जहां जौलजीबी मार्ग के पास भारी बोल्डर आने से रास्ता बंद हो गया है.

पिथौरागढ़ में हालात बदतर

हालात यह हैं कि बंगापानी तहसील का सड़क सम्पर्क पूरी तरह कट गया है. जौलजीबी मुनस्यारी मार्ग फगुवा बगड़ के पास बोल्डर आने से पिछले 6 घंटे से बंद पड़ा है. तहसील की 20 हजार की आबादी सड़क मार्ग से पूरी तरह कट चुकी है. जौलजीबी की तरफ बरम पुल टूटा है और मुनस्यारी की तरफ फगुवाबगड़ मे चट्टान टूटी है.

कुल मिलकर इस क्षेत्र में सड़क संपर्क टूटने से आपदा क्षेत्र अलग थलग पड़ गया है. एक तरफ इस क्षेत्र में आपदा के कारण बुरा हाल है. दूसरी तरफ इस क्षेत्र मे रसोई गैस की भी भारी किल्लत हो रही है.

सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को हो रही है, इस क्षेत्र का सड़क संपर्क न होने से महिलाओं को डिलीवरी के लिए और बुजर्गो को अस्पताल जाने में भारी दिक्कत हो रही है.

 

LIVE TV