पाक को भारत का मुंहतोड़ जवाब, सीमा में घुसे ड्रोन को किया ध्वस्त

पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तरनतारन के फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ा है। बीएसएफ की आईजी सोनाली मिश्रा ने बताया, जब हमने ड्रोन का मूवमेंट देखा तो ये पाकिस्तान के तरफ वापस जा रहा था। पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आगे की कार्रवाई की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये ड्रोन मेड इन चाइना है।

बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, तरनतारण जिले के खालरा इलाके में शुक्रवार रात करीब 11: 15 बजे बीएसएफ जवान ने ड्रोन की आवाज सुनी थी। ये ड्रोन भारतीय सीम में करीब 300 मीटर तक फेंसिंग को पार कर गया था। वहीं जवानों ने जब इस पकड़ने की कोशिश की तो ये क्रैश हो गया। फिर बीएसएफ जवानों राइफल के बट से वार कर तुरंत ड्रोन को तोड़ दिया। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है। बता दें कि बॉर्डर से सटे इलाकों में पाकिस्तान की तरफ आंतकी गतिविधियां लगातार जारी है। इससे पहले भी सेना ने कई ड्रोन पकड़े हैं। हालांकि, भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जावाब दे रही है।

LIVE TV