पाकिस्तान में PM की कोई इज्जत नहीं, इमरान की लाइफ पर सूचना मंत्री का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की निजी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा अगर खान को पैसे का लालच होता, तो अपने पहले तलाक के बाद अरबपति होते। चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहली पत्नी जमीमा गोल्डस्मिथ (Jemima Goldsmith) ब्रिटेन के एक अमीर परिवार से थीं, अगर इमरान खान उनकी संपत्ति में आधा हिस्सा लेते तो वह अरबपति होते।

पाकिस्तान में PM की कोई इज्जत नहीं

फवाद चौधरी ने आगे कहा, पाकिस्तान में आम आदमी की इज्जत तो दूर यहां प्रधानमंत्री की भी इज्जत नहीं है। पाकिस्तान के अंदर ना तो कोई कानून है और ना ही कोई उसका पालन करता है। इस समय ऐसा लगता है कि मीडिया की आजादी को एक खास तरह के कैंपेन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। ताकि पाकिस्तान की निजाम (व्यवस्था) को कमजोर किया जा सके। फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान खान की प्रतिष्ठा को बार-बार बदनाम किया गया है और उन्हें बदनाम करने के लिए निराधार आरोप लगाए गए हैं।

LIVE TV