पहले बैंक ने फौजी को दिए जाली करंसी, वापस लेने से किया इंकार

REPORT- DARPAN SHARMA

हापुड़– हापुड़ में सिंडिकेट बैंक की दोतई ब्रांच पर 2 हजार रूपये की फेंक करंसी देने का आरोप लगा है बैंक में फौजी को दो हजार का नकली नोट मिलने से हड़कंप मचा हुआ है यहाँ आरोप है की बैंक से फौजी को 2 हजार रूपये का नकली नोट दिया गया है।

और अब बैंक उसे वापस लेने से भी मना कर रहा है इस मामले में पीड़ित ने बैंक के अधिकारियो से भी शिकायत की मगर वहा कोई सुनवाई नहीं हुई। वही इस मामले में बैंक के मेनेजर दीपक का कहना है की RBI की रूलिंग है यदि एक बार बैंक का काउंटर छोड़ दिया तो उसके बाद बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं होती।

जानकारी के अनुसार गढ़ के गांव माणकचौक निवासी रणधीर ने खुद को एक फौजी बताया है और पोस्टिंग अम्बाला में बताई है फौजी रणधीर ने बताया की वह बिल जमा करने के लिए सिंडिकेट बैंक दोतई से पैसे निकालने के लिए गए था ।

नमक रोटी मामला! अभिभावकों मनाकर बच्चे लाए गए स्कूल

जिसने बैंक से 30 हजार रूपये निकाले थे जिसमे फौजी को बैंक से 2- 2 हजार रूपये के नोट दिए गए जिसके बाद फौजी रणधीर ने बैंक का काउंटर छोड़ दिया जिसके कुछ देर बाद फौजी रणधीर ने आरोप लगाया की बैंक से उसे 2 हजार का एक नोट नकली दिया गया था जिसकी शिकायत उसने बैंक मेनेगजर से भी की लेकिन बैंक मैनेजर ने उसकी कोई बात नहीं सुनी। अब फौजी 2 हजार रूपये के नकली नोट को लेकर जगह जगह घूम रहा है।

LIVE TV