‘पहरेदार पिया की’ के टाइम स्लॉट में होगा बदलाव, बच्चों पर लगेगी पाबंदी

पहरेदार पिया कीमुंबई। इन दिनों सोनी टीवी का शो पहरेदार पिया की लगातार विवादों में छाया हुआ है। हाल ही में शो के निर्माताओं ने अपनी बात स्पष्ट रूप से कहते हुए कहा कि शो की स्टोरीलाइन में कोई भी बदलाव अभी नहीं होगा, लेकिन इस शो के टाइम स्लॉट में बदलाव होगा। अभी हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को शो से जुड़ी शिकायत पहुंची थी जिसे उन्होंने कंटेंट कंप्लेट्स काउंसिल तक पहुंचा दिया है।

हियरिंग के बाद हुए फैसले के मुताबिक इस शो को लगातार काउंसिल द्वारा निगरानी में रखा जायेगा। इसके साथ ही बीसीसीसी ने सोनी टीवी से शो के टाइमस्लॉट को बदलने की बात कही है। जी हां, फिलहाल यह शो सोनी टीवी पर प्राइम टाइम में दिखाया जा रहा है, लेकिन बीसीसीसी ने इसे रात 10 बजे के स्लॉट में शिफ्ट करने को कहा है।

यह भी पढ़ें : वो शख्स जो मेंहदी से ज्यादा पिसा और रंग पूरी दुनिया पर छाया

शो नहीं करता चाइल्ड मैरिज को प्रमोट

कुछ समय पहले इस शो के खिलाफ यह शिकायत की गई थी कि यह शो चाइल्ड मैरिज को प्रमोट कर रहा है। बीसीसीसी के चेयनमैन का कहना है कि शो किसी भी तरह से चाइल्ड मैरिज को प्रमोट नहीं कर रहा है। यह निर्णय बीसीसीसी के टीफ और जस्टिस (रिटायर्ड) विक्रमजीत सेन के साथ हुई बैठक में लिया गया है।

यह भी पढ़ें : ब्रेकअप के बाद वायरल हो रही रणवीर-दीपिका की किस वाली तस्वीर

शो के टाइमस्लॉट में हुए बदलाव

इस बैठक में इस बात को लेकर भी पुष्टि की गयी है कि इस शो को बच्चे न देखें, इसलिए शो के स्लॉट में बदलाव हुए हैं। साथ ही शो को यह भी निर्देश दिये हैं कि शो के दौरान लगातार एक स्क्रॉल रन किया जायेगा, जिसमें लिखा होगा कि यह शो बाल विवाह का प्रचार नहीं कर रहा है।

एक हफ्ते में करना होगा पालन

आपको बता दें कि आइबीएफ के निर्देश के अनुसार बीसीसीसी के निर्देश का पालन अगर चैनल द्वारा तुरंत नहीं किया गया तो ऐसे में आगे का एक्शन मिनिस्ट्री तय करेगी। बीसीसीसी के अनुसार सोनी को एक हफ्ते के अंदर ही इस निर्देश का पालन करना होगा।

काफी समय से इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार आलोचनाएं हो रही हैं। शो में एक 9 साल के बच्चे की शादी 18 साल की लड़की से करायी गयी है। साथ ही शो में हनीमून के सीक्वेंस डाले जाने पर लोगों द्वारा आपत्ति जतायी गयी है।

LIVE TV