पश्चिम बंगाल: राज्यपाल धनखड़ को महुआ मोइत्रा ने बताया ‘अंकल जी’, लगाए गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल में जब से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई है तब से राज्य में कुछ भी सही नहीं होता दिखाई दे रहा है। बंगाल में सियासत काफी तेज होती जा रही है। पक्ष-विपक्ष आमने-सामने खड़े हो गए हैं ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर बरसती हुई नजर आईं। उन्होंने राज्यपाल को अंकल जी कह कर संबोधित किया। इसी के साथ टीएमसी सांसद ने राज्यपाल धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए। इस मामले को लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी साझा किया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि महुआ मोइत्रा अपने तीखे ट्विट्स के लिए जानी जाती हैं।

यदि बात करें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा साझा किए गए ट्वीट की तो उसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, “आपने अपने कार्यकाल के दौरान अपनों को ही नौकरी का मौका दिया” अपने इस बयान को लेकर उन्होंने तर्क देते हुए एक लिस्ट भी साझा की जिसमें उन सभी के नाम लिखे हुए हैं जिनकी गवर्नर की शिफारिश पर सरकारी नौकरी लगी है। लिस्ट में नाम के साथ ही उनका गवर्नर से क्या रिश्ता है इसका भी जिक्र किया गया है। महुआ मोइत्रा के द्वारा साझा किए गए इस ट्वीट के बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। फिलहाल अपनी सफाई में धनखड़ की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

LIVE TV