पश्चिम बंगाल के दौरे पर PM मोदी, ममता पर निशाना साधते हुए कही यह बड़ी बात

पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सियासी घमासान जारी है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को बंगाल के दौरे पर हैं। पश्चिम बंगाल के हल्दिया में पहुंच पीएम मोदी ने जनसंबोधन किया। अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने उत्तराखंड की आपदा के साथ किया। पीएम मोदी ने कहा कि, “उत्तराखंड का हौसला आपदा को मात दे सकता है। वहां लोगों को बचाने के काम जारी है। रेस्क्यू का काम तेज़ी से चल रहा है।”

उत्तराखंड में रहने वाले लोगों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, “उत्तराखंड में ऐसे परिवार मुश्किल से मिलते हैं जिनका कोई न कोई सदस्य फौज में न हो। यानि वहां के लोगों का हौसला, किसी भी आपदा को मात दे सकता है। वहां के लोग के लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं, बंगाल प्रार्थना कर रहा है, देश प्रार्थना कर रहा है।”

इसी के साथ पीएम मोदी ने अपने पिछले बंगाल के दौरे को याद करते हुए कहा कि, “पिछली बार मैं नेताजी मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्म जयंती पर बंगाल आया था। आज हल्दिया सहित पश्चिम बंगाल के विकास से जुड़ी करीब 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए आपके बीच आया हूं। कोलकाता में साढ़े 8 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से नया प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है. बजट में चाय बागान पर खास ध्यान दिया गया।”

विधान सभा चुनाव को लेकर भी पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। जनसंबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, “बंगाल पहले से जितना आगे था, अगर बीते दशकों में उसकी वो गति और बढ़ी होती, तो आज बंगाल कहां से कहां पहुंच गया होता। आज यहां जितने भी उद्योग हैं, जितना भी कारोबार है, जितना भी इंफ्रास्ट्रक्चर है, वो बदलाव चाहते हैं, आधुनिकता चाहते हैं। लेकिन आप सोचिए, बीते 10 सालों में यहां की सरकार ने कितनी फैक्ट्रियों का शिलान्यास या उद्घाटन किया? उस बड़े स्टील प्लांट का क्या हुआ जो यहां की अराजक व्यवस्थाओं के कारण शुरु ही नहीं हो सका? पश्चिम बंगाल की इस स्थिति का सबसे बड़ा कारण है यहां की राजनीति। आजादी के बाद जब पश्चिम बंगाल के विकास को नई दिशा देने की जरूरत थी तब यहां विकास वाली राजनीति नहीं हो पाई।”

LIVE TV