पराठा खाना बना चोर के लिए काल ! देखें ऐसा क्या हुआ चोर रिंकू यादव के साथ…

कौन है ये रिंकू यादव, किस पराठे की बात हो रही है, माज़रा क्या है. तो माज़रा ये है कि रिंकू यादव ट्रेन से फरार हुआ और पकड़ा गया 750 किलोमीटर दूर वो भी पराठे खाते हुए. तो अब आपको समझ में आ गया होगा की मामला क्या है .

चलिए, अब मामला थोड़ा विस्तार से और क्लियर करके समझाते हैं. बात 28 मई की सुबह की है. दरअसल रिंकू यादव की यूपी के ओरैया में पेशी हुई. पेशी के बाद औरेया से उसे वापिस लाया जा रहा था.

ट्रेन आनंद विहार एक्सप्रेस थी. तो ट्रेन में फुल सिक्योरिटी के साथ उसे ओरैया से मऊ लाया जा रहा था. 27 मई की रात पुलिस उसे लेकर ट्रेन में बैठी लेकिन अगले दिन यानी कि 28 मई को उसे उतरना था. लेकिन 28 मई की सुबह 4 बजे के करीब वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

 

इंडिया में भेजा जाने वाला टीम इंडिया का प्रोमो वीडियो इंडिया के आलावा पूरे देश में फैला, Google Duo ने मांगी माफ़ी !

 

अब इस बात से पुलिस के हाथ-पैर फूल गए. रिंकू यादव गांजे का बड़ा तस्कर था और उस पर 7 क्विंटल गांजे की तस्करी के आरोप थे. इसके अलावा रिंकू के ऊपर चोरी और हत्या के भी कई मामले दर्ज थे.

रिंकू यादव के फरार होने के बाद पुलिस ने हर तरफ खोजबीन शुरू कर दी. चारों तरफ खबरियों को काम पर लगाया गया. फिर पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि रिंकू अपने गैंग के लोगों से मिलने के लिए गाज़ियाबाद पहुंचा है. खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे रिंकू हापुड़ रोड पर मिला. उस वक्त वो बड़े चाव से पराठे खा रहा था. बस पुलिस ने रिंकू को धर दबोचा.

 

रिंकू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया:

ढाबा पराठे के लिए काफी फेमस है. मुखबिर के मुताबिक गाज़ियाबाद से निकलने के बाद वो पराठे वाले के पास ज़रूर रुकता. और ऐसा हुआ भी. रिंकू पराठे वाले के पास रुका और पहले से फिल्डिंग सेट की हुई पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस उसे गिरफ्तार करके वापस मऊ ले गई है.

 

LIVE TV