महिलाओं को अत्याचारों के खिलाफ बुलंद करनी होगी अपनी आवाज

परम सिंहमुंबई | वर्तमान में टेलीविजन धारावाहिक ‘गुलाम’ में रंगीला के रूप में नजर आ रहे अभिनेता परम सिंह ने कहा कि महिलाओं को अत्याचारों के खिलाफ बोलना चाहिए। परम ने एक बयान में कहा, “मुझे लगता है कि महिलाओं को अत्याचारों पर चुप नहीं रहना चाहिए, बल्कि इन मुद्दों पर उन्हें बोलना चाहिए। एक दिन ऐसा भी आएगा जब अपराधों की संख्या में वृद्धि के बजाय इनकी जानकारी देने वाली महिलाओं की संख्या में वृद्धि होगी।”

‘गुलाम’ वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है और इसमें दिखाया गया है कि भारत में दुष्कर्म और लिंग असमानता के मामलों की आज भी जानकारी नहीं दी जाती है।

परम ने कहा, “हर दिन इस किरदार को जीने से मुझे बारीकी से समझ में आया कि यह मुद्दे कितने गंभीर हैं। यह बात मुझे परेशान कर रही है कि यह सब आज भी जारी है। यह देखकर आश्चर्य होता है कि महिलाओं के खिलाफ कितने ही हिंसक अपराधों की किसी को जानकारी तक नहीं होती।”

‘गुलाम’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर हो रहा है।

LIVE TV