पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. वी शांता का निधन, ट्वीट कर PM मोदी ने जताया दुख

अद्यार कैंसर संस्थान की वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट और अध्यक्षा डॉक्टर वी शांता का आज यानि मंगलवार की सुबह निधन हो गया है। 95 साल की डॉ. वी शांता को साल 2005 में ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। वहीं बता दें कि भारत सरकार ने भी उन्हें उनकी उपलब्धियों को देखते हुए साल 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। बता दें कि उनके परिवार से कई महान हस्तियों ने देश को अपना योगदान दिया। जानकारी के लिए बता दें कि प्रसिद्ध वैज्ञानिक तथा नोबेल पुरस्कार विजेता सी. वी. रमन उनके नाना के भाई थे।

डॉक्टर वी शांता के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। बता दें कि बीते सोमवार को करीब रात 9 बजे उनके सीने में अचानक दर्द हुई। जिसको ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। यदि बात करें कैंसर इंस्टीट्यूट की तो उसने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह 3.55 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। सूत्रों के मुताबिक ओल्ड कैंसर इंस्टीट्यूट परिसर में उनके पार्थिव शरीर को ले जाया गया है।

LIVE TV