पत्नी को अमीर गुलाल लगाए जाने का विरोध करने पर पति की हत्या

वाराणसी के चौबेपुर के बराई गांव में पति द्वारा पत्नी को अबीर गुलाल लगाए जाने का विरोध करना भारी पड़ गया। शुरु हुए विवाद के बाद 35 वर्षीय राजू राभर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। वहीं इस घटना में 4 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर को 2 पक्षों में अबीर गुलाल लगाने को लेकर कहासुनी शुरु हुई थी। उसके बाद विपक्षी कुछ देर बाद एकजुट होकर 20 से 25 की संख्या में मृतक के परिवार को गाली देने लगे। घर में सोए राजू राजभर को उसकी पत्नी के द्वारा बताया गया कि बाहर से आए लोग गाली दे रहे हैं। यह सुनने के बाद मृतक राजू ने उन लोगों से गाली देने की वजह पूछी। जिसपर विपक्षी लोगों ने मृतक पर हमला कर दिया। घटना में राजू की मृत्यु हो गयी, वहीं इस दौरान परिवार के 4 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज मंडली हॉस्पिटल में चल रहा है।

मृतक राजू राजभर के 3 बच्चे हैं। मृतक वर्तमान में बराई गांव का बीडीसी और बीजेपी का कर्मठ कार्यकर्ता था। इस घटना की सूचना जैसे ही मिली तुरंत सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय थाना अध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी।

LIVE TV