पत्नी और बेटी के बाद, अब पूर्व डीजी बीके बंसल ने बेटे के साथ की आत्महत्या

बेटेनई दिल्ली । कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी बीके बंसल ने बेटे के साथ खुदकुशी कर ली है। मधु विहार के नीलकंठ अपार्टमेंट में उनका और उनके बेटे का शव मिला है। पुलिस के मुताबिक बीके बंसल और उनके बेटे ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दी है ।

दवा कंपनी से रिश्वत के आरोप में सीबीआई ने किया था गिरफ्तार 

एक प्रमुख दवा कंपनी से कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने उन्हें 16 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आठ जगहों पर छापेमारी की थी।बंसल को बाद में जमानत मिल गई थी।

मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, बंसल ने 5 पेज और उनके बेटे ने 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने रिश्तेदारों के फोटो और नाम भी लिखे हैं। दोनों सुसाइड नोट के कुल चार सेट बरामद किये गए हैं। उनका शव सुबह नौ बजे नौकरानी रचना ने देखा था।

वही पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में दोनों ने कई सीबीआई अधिकारियों पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ये वही अधिकारी हैं जो रिश्वत मामले की जांच कर रहे थे।

पत्नी और बेटी पहले कर चुकी है सुसाइड 

इससे पूर्व बंसल की पत्नी और बेटी ने अलग-अलग सुइसाइड नोट छोड़े थे।इसमें उन्होंने लिखा था केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापे की वजह से वो अपमानित महसूस कर रही हैं और इसके बाद और जीना नहीं चाहती हैं, हालांकि सुइसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया था

 

LIVE TV