पंपोर में गोलीबारी की आवाजें, आंतकियों के छिपे होने की आशंका, सर्च ऑपरेशन शुरू

पंपोरश्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में सोमवार सुबह आतंकवादियों ने पुलिस पर हमला किया। जिसके बाद सिक्युरिटी फोर्सेस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। खबरों के मुताबिक, ये आतंकी सरकारी बिल्डिंग ईडीआई में घुस गए हैं। बिल्डिंग से गोली से चलने की आवाजें आ रही हैं। जवानों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग जारी है।

श्रीनगर के पास एक पंपोर में ईडीआई  इमारत में आतंकियों के घुसने की आशंका है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। खबरों के अनुसार आज सुबह इस इमारत में फायरिंग हुई थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पहले भी इसी बिल्डिंग में छिपे थे आतंकी 

इमारत में दौ से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक दोनो तरफ से फायरिंग अभी रूकी हुई है। यह वही इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की इमारत बताई जा रही है जहां फरवरी में भी आतंकियों ने हमला किया था। मालूम हो कि इसी साल फरवरी माह में पंपोर में ही आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया गया था जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे जबकि एक आम नागरिक भी मारा गया है। हमले के बाद आतंकी इसी बिल्डिंग में छिप गए थे।

LIVE TV