सिद्धू ने अमृतसर में करवाया क्‍लीन स्‍वीप, पंजाब में कांग्रेस

सिद्धू कैप्टेन चंडीगढ़। पंजाब असेंबली इलेक्शनमें 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी है। इसी बीच, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गवर्नर वीपी बदनौर से मिलने के लिए वक्त मांगा है। बता दें कि शनिवार को कैप्टन अमरिंदर (74) का बर्थडे भी है। बता दे कि वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव है। वहीं कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू का आगमन मुफीद रहा। सिद्धू की वाकपटुता के चलते कांग्रेस अमृतसर की पांचों विधानसभा सीटों पर अपना परचम लहरा चुकी है।

आप दूसरे और अकाली तीसरे नंबर पर है। इस बार इलेक्शन में शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा था। कांग्रेस 77,  अकाली 18 और आप 20 सीट पर आगे चल रही है। वहीं, अन्य 2 सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे हैं। इस चुनाव में नवजोत सिंह सिद्दू के क्षेत्र अमृतसर की पांचों सीटें कांग्रेस ने जीती हैं।

अमृतसर ईस्ट- नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर सेंट्रल- ओम प्रकाश सोनी, अमृतसर नार्थ- सुनील दत्त, अमृतसर साउथ- इंदरबीर सिंह, बुलारिया, अमृतसर वेस्ट- राजकुमार वेरका ने जीत दर्ज की है। इस बार 117 सीटों के लिए बीजेपी-अकाली, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में थी।

LIVE TV