पंकज ने कहा, “अब मेरी लड़ाई बन्दूक के साथ नहीं बल्कि कागज पर अपने अस्तित्व को साबित करने की होगी”

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी अदाकारी से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीतते रहे हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म कागज का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो कि काफी चर्चा में है. आज तक के साथ खास बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने फिल्म के बारे में बातचीत की और शूटिंग के दौरान का अपना अनुभव बताया. पंकज ने कहा, “अब मेरी लड़ाई बन्दूक के साथ नहीं बल्कि कागज पर अपने अस्तित्व को साबित करने की होगी.”

फिल्म में पंकज ने लाल बिहारी का किरदार निभाया है जो जिंदा तो है लेकिन कानूनी कागजों में उसे मृत घोषित कर दिया गया है. लाल बिहारी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है और सब कुछ छोड़ कर खुद को जिंदा साबित करने के लिए लड़ रहे लाल बिहारी की कहानी फनी तो है लेकिन साथ ही इंस्पिरेश्नल भी है. पंकज ने कहा, “कहानी उत्तर प्रदेश से जुड़ी होगी और हमको यानी लाल बिहारी को आप मान सम्मान की लड़ाई लड़ते देखेंगे. मैं कहना चाहूंगा कि पूरी फिल्म की शूटिंग में हमने बहुत एन्जॉय किया और उम्मीद करते है कि आप भी उस से ज्यादा एन्जॉय करेंगे.”

कैसे आया था फिल्म का आइडिया?

पंकज ने बताया, “इस कहानी पर फिल्म बनाने का आइडिया आज से 18 साल तब आया जब मैं खुद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली से अपनी पढ़ाई कर रहा था. उसी दौरान सतीश कौशिक अपनी फिल्म मुझे कुछ कहना है की शूटिंग करने दिल्ली आए हुए थे, जहां एक अखबार की कटिंग पर सतीश जी की नजर पड़ी और उनको इस विषय पर फिल्म बनने का विचार आया और आज 18 साल बाद ये फिल्म बनी है तो फिल्म और मैंने, दोनों ने एक दूसरे के लिए 18 साल दिए हैं. क्योंकि इतना ही वक्त मुझे भी खुद को इस विशाल और अद्भुत फिल्म जगत में साबित करने में लगा.”

कोरोना वायरस के बारे में पंकज त्रिपाठी ने कहा, “जी हां अभी ये बीमारी खत्म नहीं हुई है. तो खबरदार रहने की सख्त जरूरत है. जब तक पूरी तरह से इसका इलाज नहीं आ जाता, याद रहे कि आपकी वजह से कोई और भी अपनी जान गंवा सकता है. तो उसका विशेष ख्याल रखेंगे और अंत में सारे फैन्स और शुभचिंतकों के लिए नव वर्ष की शुभकामनाएं.

LIVE TV