गडकरी ने किया बड़े तोहफे का ऐलान… कहा-हमारे पास इतना पैसा, मांगते-मांगते थक जाओगे

नितिन गडकरीफ़ैज़ाबाद। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी फैजाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां से उन्होंने देश के लिए योजनाओं की बौछार कर दी। यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का ऐलान किया। नितिन गडकरी यहां परिवर्तन जनसभा और रायबरेली फैजाबाद मार्ग के फोरलेन निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे।

नितिन गडकरी ने किया ऐलान

इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फैजाबाद से जगदीशपुर के बीच एनएच 33 पर सड़क के फोरलेन चौड़ीकरण पर योजना का शिलान्यास किया। यह पूरी परियोजना करीब 1100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगी।

नितिन गडकरी ने कहा कि प्रभु श्री राम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी सरकार को शक्ति प्रदान करें, जिससे हम देश में रामराज्य स्थापित कर सकें राम राज्य की स्थापना ही हमारा संकल्प और हमारा मिशन है।

नितिन गडकरी ने कहा कि देश में जब उद्योग होगा तो बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और यह तभी संभव है, जब संसाधन बढ़ेंगे। बिना अच्छी सड़कों के परिवहन व्यवस्था संभव नहीं है। गांवों को सड़क से जोड़ने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी ने किया था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अटल बिहारी वाजपेई जी की ही देन है। इसका देश के विकास में अप्रतिम योगदान है।

गडकरी ने कहा कि 5 साल पूरे होने पर 25 लाख करोड़ के काम केंद्र की बीजेपी सरकार पूरे करेगी। प्रतिदिन हम 28 किलोमीटर सड़क बना रहे हैं। हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 41 किलोमीटर सड़क बनाने की है।

प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने कालेधन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है, उसी उत्तर प्रदेश में भी रामराज्य लाया जाएगा। प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बना कर मां बेटियों की रक्षा करी जाएगी। अगर उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई।

भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने एक पत्र पर कुछ सड़कों के निर्माण और योजनाओं को लेकर इंगित किया तो नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार का मैं एक ऐसा मंत्री हूं जो कभी नहीं कहता कि उसके पास पैसा नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘मैं खुलकर कह रहा हूं कि हमारे मंत्रालय के पास बहुत पैसा है जो देश के विकास में खर्च किया जाएगा’।

वही फैजाबाद अयोध्या में विकास कार्य और योजनाओं को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि अयोध्या और भगवान राम के लिए हमारे मंत्रालय के पास पैसे की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘आप मांगते-मांगते थक जाओगे फिर भी हम देते-देते नहीं थकेंगे’।

उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द ही अयोध्या से सटे हुए जनपदों के विकास के लिए सड़क से जुडी जितनी भी योजनाए हैं, सभी शुरू की जाएंगी। इसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से तैयार है। सभी योजनाए भी तैयार की जा चुकी हैं।

LIVE TV