निठारी कांड : नंदा देवी हत्या मामले में कोली दोषी करार, सात अक्टूबर को सुनाई जाएगी सजा

नंदा देवी हत्यागाजियाबाद। गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने चर्चित निठारी कांड से जुड़े नंदा देवी हत्या मामले में बुधवार को सुरेंद्र कोली को दोषी करार दिया। अदालत ने कोली को हत्या ,हत्या का प्रयास समेत तीन अन्य धाराओं में दोषी पाया है। इस मामले में सजा सात अक्टूबर को सुनाई जाएगी।  

सुरेंद्र कोली पर निठारी कांड के कुल 19 मामले एक साथ चल रहे हैं। इनमें से पांच में उसे फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। इस साल जनवरी में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 14 साल की रीमा हलदर की हत्या के मामले में कोली को मिली फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया था।

2005 से लगातार लापता हो रहे बच्चों के मामले में नोएडा पुलिस ने निठारी की डी-5 कोठी में बच्चों के मारे जाने का खुलासा करते हुए कोठी मालिक मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार कर लिया था। कोठी से बच्चों और एक युवती के कपड़े, चप्पलें, कंकाल बरामद हुए थे। बाद में मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।

LIVE TV