नागिन धुन वाला हॉर्न बजाया ट्रक वाले ने, बीच सड़क में गाड़ी को छोड़कर नागिन डाँस करने लोग , विडियो देखकर आप भी चौक जाएँगे ..
Karishma Singh
यूँ तो आए दिन इंटरनेट पर विभिन्न पकार के विडियोस वायरल होते रहते हैं| लेकिन इस वक्त इंटरनेट पर सोशल मिडिया पर एक ऐसी विडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर आपभी हैरान हो जाएँगें| वीडियो को कथित तौर पर कर्नाटक में शूट किया गया है, जिसमें सभी नागिन डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है, जिसमें सभी लड़के मजे से डांस कर रहे हैं|
ट्रक के सामने लेटकर कुछ इस तरह डाँस के जल्वे दिखाए लड़को ने…
लड़कों का समूह अपनी बाइक सड़क के किनारे पार्क करता है और फिर एक मजेदार डांस में डूब जाता है. जैसे ही ट्रक उनके पास आता है, वे उसकी ओर इशारा करते हैं जिसके बाद ड्राइवर ने ‘नागिन’ डांस गाना बजा दिया. जैसा कि हम वीडियो में देख सकते हैं कि उत्साहित दिखने वाले युवा एनर्जी के साथ नाचने लगते हैं और उनमें से कुछ को खुशी से चिल्लाते हुए भी देखा जा सकता है. लड़कों में से एक सड़क पर रेंगते हुए सांप की तरह नकल करने लगता है, जिसे देखकर सभी हंसने लगते हैं.