नसबंदी के बावजूद मां बन गईं 37 महिलाएं, अब सरकार चुकाएगी ‘कीमत’

नसबंदीबदायूं। यूपी के परिवार कल्याण विभाग का एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बदायूं जिले की 37 महिलाएं नसबंदी के बावजूद मां बन गईं। परिवार कल्याण विभाग के इस कारनामे से प्रदेश में परिवार नियोजन कार्यक्रम की पोल खुल गई है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। अब इन महिलाओं में स्वास्थ्य विभाग से मुआवजा देने के लिए दावा पेश किया है।

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा, आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वे

आपको बता दें कि वर्ष 2016 में मुख्यालय समेत 15 विकास खंडों पर लगे शिविरों में तक़रीबन 2166 महिलाओं ने नसबंदी करवाई थी। इसमें से नसबंदी फेल होने के 37 मामले सामने आए हैं। इसकी रिपोर्ट महानिदेशक परिवार कल्याण को भेजी गई है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब जांच में जुटा है।

विदेश में हनीमून का सपना तोड़ना कंपनी को पड़ा भारी

नियमनुसार नसबंदी के बाद भी गर्भवती होने वाली 37 महिलाओं को मुआवजे के रूप में स्वास्थ्य विभाग को 11.10 लाख रुपये देने होंगे।

गौरतलब है कि परिवार नियोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर जिले के साथ ब्लॉक स्तर पर नसबंदी शिविर लगाए जाते हैं। नसबंदी करवाने वाले पुरुष और महिलाओं को प्रोत्साहन के रूप में धनराशि भी दी जाती है।

LIVE TV