बुंदेलखंड में मोदी की हुंकार, कहा – एसपी-बीएसपी को कर दो साफ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी आज जालौन में रैली कर रहे हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि नोटबंदी को लेकर सभी विपक्षी पार्टियों की भाषा एक जैसी हो गयी है।
पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की कुछ ख़ास बातें।
नरेंद्र मोदी की हुंकार
यूपी सरकारों ने बुंदेलखंड को तबाह किया।
बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनाया जाएगा।
जब मैंने नोटबंदी की तो सब इकट्ठे हो गए। सब के सब एक ही भाषा बोलने लग गए। बहन जी ने कहा कि सरकार ने पूरी तैयारी नहीं की। सरकार ने नहीं की थी कि आपने नहीं की।
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तो दिया होता। मुलायम सिंह ने भी यही कहा।
अगर समय देता तो पैसा बैंक में आता क्या। उन्होंने परेशानी ये है कि तैयारी करने का मौका नहीं मिला।
रातोंरात बैंकों में दनादन पैसे जमा होने लगे और फिर चिल्लाने लगे की चुनाव आता है तो । बीएसपी 100 करोड़ जमा कराती है तो चर्चा होती है। -बीएसपी का नाम ही बदल गया है। बहुजन समाज पार्टी नहीं रह गई है। अब बहुजन बहनजी बन गया।
जो अपने लिए धन जमा करते हैं वो कभी आपके लिए काम करेंगे क्या। सपा हो , बसपा हो कांग्रेस हो, इन्हें आपने देख लिया है। 70 साल बाद भी पीने का पानी नहीं दे पाए। इनके भरोसे आपकी आगे भी गाड़ी चलेगी क्या।
सपा-बसपा को चुन-चुनकर बुंदेलखंड से साफ कर दीजिए। ये बुंदेलखंड को टेकन फॉर ग्रांटेड लेते हैं।
यहां इतना बडा गड्ढा है कि उससे बुंदेलखंड से निकालने के लिए अकेले लखनऊ का इंजन काम नहीं आएगा। इसके लिए दिल्ली का, पीएम का इंजन भी लगाना पड़ेगा।
यहां सबसे उद्योग पनपा है, अवैध खनन उद्योग। अवैध खनन रुकना चाहिए कि नहीं। आपकी संपत्ति लूटी जा रही है, ये बंद होना चाहिए की नहीं।
अवैध खनन कारोबार को नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा। हम चाहते हैं यहां तकनीक का इस्तेमाल हो।
सैटेलाइट से नजर रखी जाएगी। अवैध खनन होगा तो एक्शन लिया जाएगा।
बुंदेलखंड में लोगों से पूछा जाए तो चार में से एक कहेगा कि मैं ठेकेदार हूं। बुंदेलखंड को संकटों से बाहर निकालना है।