नगर निगम समेत अन्य विभागों को आया CM योगी का पत्र, वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए किया सूचित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पत्र नगर निगम समेत अन्य विभागों को  आया है जिसमें स्मार्ट सिटी व अमृत योजना के तहत नगर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए सूचित  किया गया है। जानकारी दी कि अविलंब ही इसको लेकर आहूति बैठक के तारीख की सूचना दे दी जाएगी।

 इसके बाद से ही कुछ विभागों के अफसरों के माथे पर बल पड़ गया है। खासकर जल निगम के अफसरों  के  हाथ-पांच फूल गया है। वजह, अब तक करोड़ों रुपये शासन से आने के बाद भी नगरवासियों को शुद्ध जल मुहैया नहीं करा पा रहा है। वरुणापार इलाके में नया बना वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी ठीक तरीके से काम नहीं कर  रहा  है। पाइपों में लीकेज तो सिस वरुणा यानी पुरानी काशी में  पूर्ण हुई पेयजल योजना  अब तक जनोपयोगी  नहीं हो सकी  है। इस संदर्भ में विशेष सचिव अवनीश कुमार शर्मा  की ओर से तीन सितंबर को जारी हुए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि विभाग कार्यों की पूरी हकीकत का दस्तावेज तैयार कर लें। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले चार जनवरी 2020 को स्मार्ट सिटी व अमृत योजना की समीक्षा की थी। इसके बाद जब भी बनारस आए तो प्रगति जरूर जानी लेकिन मुकम्मल तौर पर इन दोनों योजनाओं पर फोकस न करके समग्र विकास योजनाओं पर फोकस किया लेकिन इस बार उनका सिर्फ इन्हीं दोनों योजनाओं पर ध्यान केंद्रित रहेगा।

LIVE TV