नक्सलवाद पर राजनाथ की ताकतवर बात, आप भी जानें

हिमाचल प्रदेश। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि बीते चार वर्षो में नक्सलवाद आठ जिलों तक ही सीमित रह गया है और पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवाद में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है। उन्होंने कहा, “बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर नवीद जट भी कश्मीर में मारा गया।”

राजनाथ सिंह

गृह मंत्री ने यहां कहा, “बीते चार वर्षो में, नक्सलवाद 90 जिलों से घटकर केवल आठ से नौ जिलों में ही सिमट कर रह गया है।”

राजनाथ ने कहा, “पूर्वोत्तर में उग्रवाद की घटनाओं में 80-85 प्रतिशत की कमी आई है। कश्मीर में बीते तीन-चार दिनों में हमारे बलों ने 18-19 आतंकवादियों को मार गिराया है। यहां तक की आज (बुधवार को) भी, हमारे बलों ने लश्कर के कमांडर नवीद जट को मार गिराया।”

UP में ‘राम’ और राजस्थान में ‘बजरंगबली’, भगवान के सहारे BJP की नैया, लेकिन ब्राह्मण सभा ने थमाया नोटिस

राजनाथ मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा के पन्ना प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता करने यहां एक दिवसीय दौरे पर आए हुए थे।

आज का इतिहास : भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारियों में से एक ‘बटुकेश्वर दत्त’

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और अन्य नेता मौजूद थे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV