पीएम मोदी ने दिया सुरक्षा कवच, अब गोली का बदला परमाणु से

नई मिसाइल प्रणालीनई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए सोमवार को रक्षा शोध एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा है कि नई मिसाइल प्रणाली भारत की सामरिक रक्षा को जबरदस्त मजबूती प्रदान करेगी।

मोदी ने ट्विटर पर कहा कि अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण ने प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित किया है। यह हमारी सामरिक रक्षा को जबरदस्त मजबूती प्रदान करेगी। माना जा रहा है कि उन्होंने इशारों ही इशारों में पाकिस्तान और चीन को भारत की बढ़ती हुई ताकत से परिचित कराया है।

नई मिसाइल प्रणाली पर बोले मोदी

उन्होंने कहा, “अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण डीआरडीओ तथा इसके वैज्ञानिकों के कठोर परिश्रम का परिणाम है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।”

उल्लेखनीय है कि भारत ने स्वदेश विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली अंतरमहादेशीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का ओडिशा में बालासोर जिले के अब्दुल कलाम द्वीप से सफल परीक्षण किया।

एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत विकसित मिसाइल का यह चौथा तथा अंतिम परीक्षण था।

अग्नि-5 की खूबियां

यह मिसाइल 17 मीटर लंबा, दो मीटर चौड़ा और इसका भार करीब 50 टन है। मिसाइल एक टन से अधिक वजन का परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम होगा। यह मिसाइल नैविगेशन, गाइडेंस, वारहेड और इंजन के मामलों में नई तकनीक से लैस है।

भारत के पास पहले से 700 किलोमीटर तक मार करने वाला अग्नि-1, 2000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम अग्नि-2, 2500 किलोमीटर कर मार करने वाला अग्नि-3 और 3500 किलोमीटर तक मार करने वाले अग्नि-4 मिसाइल है। इसकी गति ध्वनि की गति से 24 गुना ज्यादा है।

LIVE TV