धूं-धूं कर जल उठा चलती शताब्दी एक्सप्रेस का डिब्बा, बाल-बाल बचे यात्री

दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के डिब्बे (सी 4) में शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे कांसरो वन रेंज के जंगल में भीषण आग लग गई। ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। कोच में मौजूद यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट को सूचना दी। लोको पायलट सूझबुझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को जंगल में ही रोक लिया। इसके बाद तभी कोच को खाली करवा लिया गया। इसके साथ ही कोच को रेलगाड़ी से अलग करके अन्य डिब्बों में आग बढ़ने से रोक ली गई।

लोका पायलट की सतर्कता के चलते ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी अपने निजी संसाधनों सहित मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ज्यादा तेज होने के कारण पूरे डिब्बे में फैल गई। प्रत्यक्षदर्शी व कांसरो वन रेंज के रेंज अधिकारी आर.पी. नौटियाल ने बताया कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना के तुरंत बाद ही रेल लाइन की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

LIVE TV