‘द फैमिली मैन’ घिरा विवादों में, इस वजह से उठ रही Boycott की मांग

बुधवार को मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ-साथ विवादों के घेरे में पड़ गया। दक्षिण भारत के लोग इससे ख़ासा नाराज़ नज़र आ रहे हैं। इसके पीछे का कारण है ट्रेलर में दिखाया गया सीरीज का ‘प्लॉट’। दरअसल, ट्रेलर में देखा जा सकता है कि श्रीलंका में अपने हितों की लड़ाई लड़ने वाले तमिल विद्रोहियों का संबंध इस्लामिक आतंकी संस्था आईएसआईएस से जोड़ा गया है। बस इसी को लेकर दक्षिण भारतीय नाराज़ हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस सीरीज को तमिल विरोधी बताया जा रहा है।

हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब प्राइम वीडियो पर आए किसी वेबसीरीज को लेकर बवाल हो रहा है। इससे पहले जब अली अब्बास जफर निर्देशित ‘तांडव’ रिलीज़ हुई थी तब भी काफी हंगामा हो गया था। बात यहाँ तक पहुंच गयी थी कि प्राइम वीडियो के तमाम अफसरों को सुप्रीम कोर्ट के चक्कर काटने पड़ गए थे। उन्होंने इस मामले में लिखित माफी भी मांगी थी। इसी के चलते ‘द फैमिली मैन 2’ का प्रसारण भी टाल दिया गया था।

गौरतलब है कि ‘द फैमिली मैन 2’ के ट्रेलर रिलीज करने की तारीख को लेकर प्राइम वीडियो ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से सलाह मांगी थी। आज सुबह से फैंस काफी बेसब्री से इसके ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे। ट्रेलर आने से पहले यह अटकले भी लगाई गई थी इस बार कहानी दक्षिण भारत का रुख करेगी, लेकिन जिस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, उसकी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की थी। आरोप लग रहे हैं कि तमिल विद्रोहियों को आतंकी के रूप में पेश करके उनके हितों को छुपाया जा रहा है। बता दें कि सीरीज के इस भाग में साउथ एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी भी अहम भूमिका अदा करती नज़र आएंगी।

LIVE TV