दो आईपीएस पर भ्रष्टाचार का मुकदमा, सस्पेंशन की लटकी तलवार

लखनऊ। यूपी में लगातार आपराध बढते जा रहा है वहीं अब रक्षक ही भक्षक बनते जा रहे है ऐसा ही मामले देखने को मिला है आईपीएस अधिकारियों अजय पाल शर्मा और हिमांशु कुमार के खिलाफ विजिलेंस मेरठ सेक्टर में एंटी करप्शन एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज हो गई है। जिसके बाद दोनों अधिकारियों पर सस्पेंशन की तलवार लटकी हुई है। इन दोनों के साथ कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है। विजिलेंस ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है ।

आईपीएस अधिकारियों अजय पाल शर्मा और हिमांशु कुमार इन दोनों अफसरों पर लगे आरोपों की जांच कर शासन से इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर कहा जा रहा है। प्रशासन की मंजूरी के बाद इन पर एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब दोनों ही अफसरों के निलंबन पर जल्द फैसला होना माना जा रहा है। दोनों अफसरों पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।

नोएडा के एसएसपी रहते हुए वैभव कृष्ण ने पांच आईपीएस अधिकारियों अजय पाल शर्मा, सुधीर कुमार सिंह, राजीव नारायण मिश्रा, गणेश साहा और हिमांशु कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। शुरुआती जांच में सुधीर कुमार सिंह, राजीव नारायण और गणेश साहा के खिलाफ आरोप साबित नहीं हो सके थे। पर अजय पाल और हिमांशु के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए गए थे, जिसके आधार पर विजिलेंस जांच को लेकर कहा गया है।

LIVE TV