देश में भारत ‘बंद’ पर राजनीति ‘चालू’, कांग्रेस और सपा कर रही किसानों का खुला समर्थन

दिल्ली में किसानों का कृषि कानूनों के खिलाफ 11वें दिन भी प्रदर्शन (Kisan Protest) जारी है। इस मामले को सुलझाने के लिए केंद्र व किसानों के बीच 5वें दौर की बातचीत भी विफल रही। बता दें कि किसानों की नराजगी दिन पर दिन बढ़ती जै रही है। वहीं किसानों ने सरकार को चुनौती देते हुए 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान कर दिया है। बता दें कि किसानों की इस घोषणा का कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थन किया जा रहा है।

यदि बात करें कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता पवन खेरा (Pawan Khera) की तो उन्होंने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “कांग्रेस ने आठ दिसबंर को भारत बंद को समर्थन देने का फैसला किया है। हम अपने पार्टी कार्यालयों पर बंद को लेकर प्रदर्शन करेंगे। यह किसानों को राहुल गांधी के समर्थन को मजबूत करने वाला कदम होगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रदर्शन सफल हो।”

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केंद्र द्वारा लागू किए गए नए किसान कानून के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं। राहुल ने किसानों को लिए कई बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला किया। राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट के मआध्यम से कहा था कि, “सरकार को किसानों की मांगें माननी होंगी और काले कानून को वापस लेना होगा। प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए था कि जब-जब अहंकार सच्चाई से टकराता है, पराजित होता है। सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे किसानों को दुनिया की कोई सरकार नहीं रोक सकती।”

इसके साथ ही राहुल ने बीते शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा था कि, “बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है। ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है।”

इसी के साथ अखिलेश यादव ने भी भारत बंद के समर्थन का ऐलान कर दिया है। उन्होने यह ऐलान ट्वीट के जरिए किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि किसानों के ‘भारत बंद’ को सपा का पूर्ण समर्थन!

LIVE TV