होली आते ही तेज हुआ सफ़ेद जहर का कारोबार, यहां किया गया भंडाफोड़

दूध के नाम पर जहरएटा। होली का त्यौहार आते ही सफ़ेद दूध के काले कारोबारी हाथ फैलाने लगते हैं। एटा में दूध के नाम पर जहर का कारोबार करने वालों का भंडाफोड़ किया गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा। यहां से भारी मात्र में सिंथेटिक दूध बरामद किया गया। मुख्य आरोपी पहले ही फरार हो गया था, लेकिन उसका बेटा पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने नकली दूध का सैम्पल जांच के लिए भेज दिया है।

दूध के नाम पर जहर

दरअसल हम जिसे दूध समझते हैं वो दूध नही स्लो पोइजन है। जिला प्रशाशन ने सिंथेटिक दूध की फैक्ट्री पर रेड मारकर भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने का सामान, जहरीले केमिकल्स, और एक गाडी जहरीला दूध बनाने की पावडर की बोरियो से बरामद की। इसके साथ ही भारी मात्रा में जहरीला दूध मौके से बरामद किया गया।

पुलिस की रेड पड़ते ही फैक्ट्री संचालक तो फरार हो गया लेकिन उसका आरोपी पुत्र रविंद्र पुलिस की गिरफ्त में आ गया। मौके पर पहुंचे खाद्य विभाग की टीम ने सैम्पिल ले लिया है और जहरीले दूध को नष्ट कर दिया।

बता दें इस संबंध में जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी। रामनगर के उड्डनपुर में काफी समय से सिंथेटिक दूध का बड़ा कारोवार चल रहा था।

LIVE TV