दुनिया भर में तेजी से फैल रहा डेल्टा, WHO ने दी चेतावनी

भारत में कोरोना के 38,792 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इन आंकडों के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,46,074 हो गई है। वहीं, कोरोना संक्रमक 624 लोगों की मौत हो गई है। इन नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,11,408 हो गई है। जबकि 41,000 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,01,04,720 हो गई है।

A Nurse take care of Covid19 patient at the ICU facility in Aundh district hospital in Pune. Photo By Atul Loke For Time

इसी के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,29,946 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,15,501 सैंपल टेस्ट किए गए है। कल तक कुल 43,59,73,639 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 13 जुलाई तक देशभर में 38 करोड़ 76 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 37 लाख 14 हजार टीके लगाए गए।

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना का नया स्वरूप डेल्टा दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। इसके चलते उन्होंने दुनिया के तमाम देशों को आगाह करते हुए कहा कि 104 देशों तक पहुंचने वाला डेल्टा वैरिएंट जल्द ही पूरी दुनिया में कोरोना के स्वरूपों में सबसे अधिक हावी हो सकता है। डब्लूएचओ प्रमुख टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा कि पिछला सप्ताह ऐसा चौथा सप्ताह था, जब दुनिया भर के मामले बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी रहा। डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से एक को छोड़कर अन्य सभी में मामले बढ़े हैं।

LIVE TV