दीवानी कोर्ट में अधिवक्ताओं ने मार-पीट के आरोपी वकील को किया पुलिस के हवाले

REPORT- RAJ SAINI

PLACE- JAUNPUR

जौनपुर के दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं ने मार पीट के आरोपी एक वकील को पुलिस के हवाले कर दिया | मामला अधिक्वाक्ताओं के बीच होने से परिसर में अफरा -तफरी का माहोल बन गया |

जौनपुर के लाईन बाजार थाना क्षेत्र के मतापुर में अधिवक्ता कृष्णकांत का पुस्तैनी मकान है | इस मकान के बगल में अधिवक्ता बंशराज पटेल ने एक मकान लिया | बताया जा रहा है की वकील बंशराज जबरन कृष्णकांत के जमीन पर कब्ज़ा कर रहे थे |

जब अधिवक्ता कृष्णकांत ने इसका विरोध किया तो बंशराज ने अपने बेटे के साथ मिलकर कृष्णकांत और उनके परिवार वालो को पिटाई कर दिया | घटना में कृष्णकांत और उनकी भाभी को गंभीर चोटें आई है | दोनों लोगो का इलाज वाराणसी में चल रहा है |

आज जब इस मामले को लेकर दीवानी बार संघ के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया तभी वकील बंशराज वहां पहुँच गये | अधिवक्ताओं में अपने प्रति आक्रोश देखते हुए बंशराज बार एसोशिएसन के कमरे चले गये और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया | अधिवक्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी | सूचना पर पहुची पुलिस ने वकील बंशराज को हिरासत में ले लिया और लाईन बाजार थाने ले गई |

शर्मसार ! पहले नौकरी का दिया झांसा , युवती के साथ होटल के कमरे में रेप को दिया अंजाम…

फिलहाल पुलिस ने वकील बंशराज को हिरासत में ले लिया है लेकिन दीवानी न्यायालय में हुई इस घटना से जहाँ न्यायालय परिसर में अफरा -तफरी का माहोल बना रहा वही दूसरी तरफ जमीनी विवाद में दो अधिवक्ताओं के बीच हुए इस खुनी मार पीट की चर्चा भी जोरो पर है |

LIVE TV