दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- दवाओं को जमा करने का काम राजनेताओं का नहीं

दिल्ली हाईकोर्ट में कोरोना महामारी के वक्त मेडिकल उपकरणों और दवाइयों की जमाखोरी को लेकर सुनवाई हुई। सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि कोरोना के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाई को जमा करने का काम राजनेताओं का नहीं है। कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए दवाइयों की जमाखोरी ठीक बात नहीं है, ऐसा न हो।

इसी के साथ ही कोर्ट ने नेताओं को निर्देश दिए हैं कि अगर आप भला करना चाहते हैं तो जिन दवाइयों की जमाखोरी की है, उसे सरकारी अस्पतालों में वितरण के लिए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय को सौंप दें। दिल्ली पुलिस से कोर्ट ने कहा, आपसे दवाइयों की जमाखोरी की उचित जांच करने की उम्मीद है। साथ ही कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। वहीं कोर्ट ने 24 मई तक इस मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है।

LIVE TV