दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने भाजपा को घेरा, कहा ‘अगर भगवान राम इस युग में होते तो बीजेपी…’

विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की जांच को लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘अगर श्री राम इस युग में होते, तो बीजेपी उनके घर पर ईडी और सीबीआई भेजती और उनके सिर पर बंदूक रखकर पूछती कि क्या वह हैं भाजपा में शामिल होंगे या जेल जाएंगे।”

केजरीवाल ने विभिन्न राज्यों में सरकारें गिरने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी ने धनबल के दम पर ऐसा करने के लिए मजबूर किया। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण को रोकने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों से प्यार करता हूं और दिल्ली के लोग भी मुझसे प्यार करते हैं। मैं उनकी समस्याओं को खत्म करने की कोशिश करता हूं। हमें समझना होगा कि दिल्ली के दुश्मन कौन हैं। हमें उन्हें यहां से स्थायी रूप से दूर करना है।” अरविंद केजरीवाल कहते हैं, ”आज जब हम बजट पर चर्चा कर रहे हैं तो मुझे अपने छोटे भाई मनीष सिसौदिया की याद आ रही है. ये हमारी सरकार का 10वां बजट है।

उन्होंने कहा पिछले 9 बजट मनीष सिसौदिया ने पेश किए थे और मुझे उम्मीद है कि अगले वर्ष इस विधानसभा में हमारी सरकार का 11वां बजट वो ही पेश करेंगे।” दिल्ली स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।

LIVE TV