दिल्ली में लौटी कोरोना की लहर, एक दिन में आये इतने मामले

दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के 2790 नए मामले सामने आए है, जो कि इस साल में दर्ज केस का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पहले 8 दिसंबर को कोरोना के 3188 मामले सामने आये थे। इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी के पार चला गया है।

कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो दिल्ली में इसकी संख्या 10 हज़ार के भी पार है। इस समय देश की राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्‍या 10,498 हो चुकी है। दिल्‍ली में रिकवरी रेट 96.76% जबकि एक्टिव मरीज़ 1.57% हैं। गुरुवार के 2790 मामलों को जोड़े तो दिल्‍ली में अब तक 6,65,220 मामले सामने आये हैं।

पिछले 24 घंटे में 1121 मरीज ठीक हुए हैं, इस तरह अब तक कुल 6,43,686 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 11,036 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 78,073 टेस्‍ट हुए इस तरह अब तक हुए कुल 1,46,53,735 टेस्‍ट हो चुके हैं।

LIVE TV