दिल्ली मशीन टूल एक्सपो 2017 में होगा नई तकनीकों का प्रदर्शन

दिल्ली मशीन टूल एक्सपोदिल्ली। दिल्ली मशीन टूल एक्सपो में नई तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। एक्सपो में इस बार मेट्रोलॉजी और वेल्डिंग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मेट्रोलॉजी एक्सपो, साधनों, मेट्रोलॉजी और उपकरणों को परखने की एक प्रदर्शनी है। वहीं, वेल्डएक्सपो, वेल्डिंग, कटिंग और जॉइनिंग करने की एक प्रदर्शनी है, जो साथ-साथ आयोजित की जाएगी। आयोजकों की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार, इंडियन मशीन टूल मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन (आइएमटीएमए) अपने नॉर्दर्न रीजनल शो- दिल्ली मशीन टूल एक्सपो- के दूसरे संस्करण का आयोजन यहां प्रगति मैदान में 10 से 13 अगस्त तक आयोजित करेगा।

यह भी पढ़ें:- विंडोज 10 में एक भी गलती ढूढ़ने पर मिलेंगे एक करोड़ 60 लाख रुपये

बयान के अनुसार, एक्सपो में 200 से भी अधिक प्रदर्शक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यह एक्सपो उत्तर भारत में स्थित मेटल कटिंग और मेटल फॉर्मिग उद्योगों के लिए उत्पादन समाधान देने की अत्याधुनिक तकनीकों पर केंद्रित होगा। इसका फोकस दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा में फैले कुछ छोटे और मंझोले उद्यमों पर होगा।

बयान में कहा गया है कि भारत के अलावा चेक गणराज्य, जर्मनी, इटली, अमेरिका, चीन, ताईवान और ऑस्ट्रेलिया जैसे सात देशों के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है। इनमें से चीन, ताईवान और अमेरिका ये तीनों सामूहिक रूप से शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:- वाट्सएप पर आपत्तिजनक सामग्री की जांच की तैयारी नहीं : केंद्र सरकार

आइएमटीएमए के अध्यक्ष पी.जी. जडेजा ने कहा, “इस एक्सपो का पहला संस्करण 2015 में आयोजित किया गया था। इसमें कई क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की उपस्थिति के साथ शानदार प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई थीं। इसके माध्यम से विनिर्माता अपना दायरा बढ़ाने में सक्षम हुए थे। दूसरे संस्करण से उनकी पहुंच क्षेत्रीय उद्योगों तक हो पाएगी।”

LIVE TV