दिल्ली जाने वाले हर मार्ग को किया गया बंद, वाहन की हो रही जांच

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों का आंदोलन आज 68वां दिन है।इस पूरे आंदोलन का केंद्र गाजीपुर बॉर्डर बन गया है जिसके चलते दिल्ली पुलिस यहां पहुंचने वाले सभी मार्गों को बंद कर रही है। आज ही दिल्ली पुलिस ने महाराजपुर बॉर्डर बंद किया है और सप्ताह के पहले दिन ही महाराजपुर से वैशाली तक लंबा जाम लग गया है।

पुलिस ने दिल्ली जाने वाले हर मार्ग पर जबरदस्त बैरिकेडिंग कर दी है और वहां से गुजरने वाले हर वापन की जांच कर रही है। इसका मुख्य कारण यह है किसानों ने ऐलान जिसमें उन्होंने 1 फरवरी के दिन संसद घेराव की बात कही थी। हालांकि बाद में अपने इस ऐलान को किसानों ने वापस ले लिया था लेकिन 26 जनवरी की घटना के बाद पुलिस को उन पर भरोसा नहीं है। इसीलिए हर रास्ते पर बैरिकेडिंग बहुत तगड़ी की गई है और सिर्फ दिल्ली ही नहीं एनसीआर में भी कई इलाकों में लंबा जाम लगा है।

गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा का कहना है कि बॉर्डर दिल्ली पुलिस की ओर से बंद किया गया है। भोपुरा और ज्ञानी बॉर्डर की ओर से ही वाहन दिल्ली आ जा सकते हैं।दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की सभी 14 लेन को दिल्ली पुलिस ने पहले ही बंद कर दिया था। इससे दिल्ली जाने वालों के लिए परेशानी बढ़ गयी है।

LIVE TV