दिल्ली: जयपुर गोल्डन अस्पताल में कोरोना मरीजों को नहीं मिल पा रहा ऑक्सीजन, दांव पर हैं 200 लोगों की जान

कोरोना महामारी से देश के हालात बेहद चिंताजनक होते जा रहे हैं। कोरोना टिकाकरण के बावजूद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं। जो कि एक चिंता का विषय है। रोजाना आने वाले कोरोना के मामले अब डराने लगे हैं। वहीं कोरोना मरीजों को इलाज के लिए ऑक्सीजन भी नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण वह दम तोड़ने के लिए मजबूर हो चुके हैं। कुछ ऐसा ही आलम दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल का है। जहां समय पर ऑक्सीजन न मिलने के कारण करीब 20 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसी के साथ अस्पताल में इलाज करवा रहे 200 से अधिक मरीजों की जान दांव पर लगी हुई है। यदि बात करें जयपुर गोल्डन अस्पताल के डॉक्टर डीके बालुजा की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में अब सिर्फ आधे घंटे की ऑक्सीजन बची है यहां 200 से ज्यादा लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है। हमने कल रात ऑक्सीजन की कमी के कारण 20 लोगों को खो दिया। देश के हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। वहीं बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है।

LIVE TV