दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने किया कोविड केयर सेंटर का दौरा किया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने द्वारका के माउंट कार्मेल स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। बता दें कि यहां स्कूल के ऑडिटोरियम में कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है।

कोविड केयर सेंटर का दौरा कर मनीष सिसोदिया ने कहा, यहां क़रीब 40 बेड हैं जिन पर ऑक्सीजन भी है। उन्होंने बताया कि मरीज़ों की संख्या घटी है और पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है। आज दिल्ली को जो ऑक्सीजन मिल रही है वो अस्पतालों की ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए सही है।

Image

बता दें कि दिल्ली में कोरोना से स्तिथि गंभीर है। यहां कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन और बेड की किल्लत हैं। वहीं इस किल्लत को दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार लगी हुई है। दिल्ली में रविवार को 13,336 नए लोगों के कोविड महामारी से पीड़ित होने का पता चला। वहीं, प्रत्येक 100 नमूनों की जांच में 21.67 ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यानी, संक्रमण दर (Positivity Rate) घटकर 21.67% पर पहुंच गई जो 16 अप्रैल से सबसे निचला स्तर है।

LIVE TV