दिल्ली किसान हिंसा में 300 पुलिसकर्मी घायल, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका

 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के नाम पर राजधानी दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों ने खूब उपद्रव मचाया और हिंसा को अंजाम दिया. कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का एक समूह ट्रैक्टरों के साथ लाल किला पहुंच गया और लाल किले की प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा फहरा दिया जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री भारत का तिरंगा फहराते हैं।

ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और राष्ट्रीय झंडे का अपमान किए जाने पर एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में PIL डाली है। याचिका में कोर्ट से रिटायर्ड जजों का 3 सदस्यीय कमेटी बनाने और 26 जनवरी के दौरान घटी घटनाओं पर न्यायिक जांच करने की मांग की गई है. इसके अलावा याचिकाकर्ता ने कोर्ट से FIR दर्ज करने का निर्देश देने की भी मांग की है।

 दिल्ली पुलिस ने बताया कि मंगलवार को हुई हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस दोपहर 2.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और हिंसा को लेकर जानकारी देगी।दिल्ली पुलिस ने बताया कि किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसाके सिलसिले में अब तक 22 एफआईआर दर्ज किए गए हैं।

LIVE TV