दिल्ली: आज से पुलिस और सफाई कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, पंजीकृत हुए 3.5 लाख कर्मचारी

देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। वहीं जानकारी के मुताबिक आज से दिल्ली पुलिस समेत अग्रिम मोर्चों पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसे लेकर एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों की संख्या लगभग छह लाख है। वहीं जिनमें से कुल 3.5 लाख कर्मी टीका लगवाने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि बाकि बचे कर्मियों का पंजीकरण किया जा रहा है।

यदि बात करें आकड़ों की तो अभी तक देश में कुल 41 लाख 38 हजार 762 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं अब दिल्ली में हफ्ते में चार दिन की वजाय छह दिन वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम चलाया जाएगा। बता दें कि पहले दिल्ली में कोरोना की वैक्सीन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं लगाई जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। गौरतलब है कि कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ कर्मियों को लगाई गई थी वहीं अब दिल्ली पुलिस समेत सफाई कर्मियों को लगाई जाएगी।

LIVE TV