दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर हुआ बंद

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भी दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 135.05 अंकों (0.26 फीसदी) की गिरावट देखने को मिली। जो 52,443.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 37.05 अंकों (0.24 फीसदी) की गिरावट के साथ 15,709.40 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.26 अंक या 0.30 फीसदी के नुकसान में रहा। 

Share Market LIVE, Stock Market Today LIVE | Budget 2020 Impact on Stock  Market Highlights - Sensex, Nifty, BSE, NSE Share Price Today Live News

बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक , एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक, यस बैंक, आईडीबीआई बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच आईबीबीआईसी में हिस्सेदारी खरीदी है। इन बैंकों ने 5.55- 5.55 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह हिस्सेदारी 50,000-50,000 शेयर के बराबर है और इसके लिए पांच-पांच लाख रुपये का भुगतान किया गया है।

गौरतलब है कि आईबीबीआईसी मंच इस साल मई में स्थापित हुआ था। यह भारतीय वित्तीय सेवा क्षेत्र को डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (डीएलटी) समाधान प्रदान करता है। इसका उद्देश्य वित्तीय सेवा क्षेत्र के लिए डीएलटी समाधान प्रदान करना है। आज बीएसई पर एसबीआई का शेयर 0.93 फीसदी नीचे 425.45 के स्तर पर बंद हुआ।

LIVE TV