दारू पीने वाला झूठ नहीं बोलता, शराब की बिक्री पर अधिकारी का बयान, वीडियो हुआ वायरल

खंडवा के आबकारी अधिकारी का बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें उन्होंने खुद का अनुभव साझा किया है। उनका कहना है कि शराब पीने वाला झूठ नहीं बोलता। हालांकि वीडिया जब तेजी से वायरल होने लगा तो उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी। लेकिन इस सफाई में भी एक अजीब बयान दे दिया। अब उनका कहना है कि हिंदुस्तान में कोई शराबी झूठ नहीं बोलता। उनका कहना हैं कि शराब की दुकान पर शराब लेने आने वाला आदमी फोकट में तो शराब नहीं ले रहा, वह पैसे देकर लेता है इसलिए झूठ क्यों बोलेगा? उन्होंने दावा किया कि इस आदेश के बाद निश्चित ही कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ेगा।

वहीं, इस आदेश पर शराब दुकान के सेल्समैन का कहना है कि हम शराब खरीदने आने वालों का वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र या मोबाइल में वैक्सीनेशन का मैसेज देखने के बाद ही उन्हें शराब बेच रहे हैं और जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने का संदेश देते हुए शराब नहीं दे रहे हैं।

LIVE TV