दहेज में कार न मिलने पर पति ने दिया तलाक, परिजनों ने छीनी 2 साल की बच्ची

अजमगढ़ः दहेज में स्कार्पियों वाहन न मिलने पर पति ने पहले पत्नी को तलाक देकर घर से बाहर निकाला और बाद में ससुराल के परिजनों न मारपीटकर 2 वर्षीय बच्ची परिजनों ने छीन लिया। लेकिन अम्बेडकर नगर के राजेसुल्तापुर थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। जिससे परेशान पत्नी ने मायके में आकर परिजनों संग एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी सना फिरदौस की शादी अम्बेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाने के बलरापुर गांव में मोहम्मद आरिफस खान से हुई थी। शादी के समय सना फिरदौस के परिजनों ने अपनी क्षमता के हिसाब सब कुछ दिया था यहां तक की दो पहिया वाहन न लेने वाहन का नगद रूपया भी दिया था। शादी के कुछ ही दिनों बाद सना फिरदौस का पति खाड़ी देशों में कमाने के लिए चला गया।

सना फिरदौस ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल के लोग दो पहिया वाहन का रूपया समाप्त होने के बाद उसके उपर चार पहिया वाहन स्कार्पियों की मांग की, लेकिन उनके परिजन गरीब होने के कारण उनकी मांग को नहीं पूरी कर सके तो परिजन उसको मार-पीट करने लगे। बाद कुछ वर्षो बाद पति के आने पर तलाक दिलाकर घर से बाहर निकाल दिया।

“बलिदान” मामले में धोनी के लिए आगे आये सहवाग, कहा ये …

और उसको मारपीटकर उसकी दो वर्ष की बच्ची को छीन लिये। इसकी शिकातय उसने थाने में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

LIVE TV