दक्षिण कोरिया में मोदी ने किया ‘बापू’ की प्रतिमा अनावरण

सियोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने गांधी के संदेशों के जरिए आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन से निपटने की बात कही। मोदी ने कहा कि बापू के विचार और आइडियाज की मदद से हम लोग आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसे दो बड़ी चुनौतियों से पार पा सकते हैं। मोदी ने कहा कि मानवता इस वक्त इनसे गंभीर रूप से जूझ रही है।

पीएम मोदी बोले कि गांधी जी ने हमेशा कहा कि हमें भावी पीढ़ी के संसाधनों और प्राकृतिक संपदा को छीनने का हक नहीं है। वह कहते थे कि यह पाप करने का हमें हक नहीं है। मोदी बोले, ‘महात्मा गांधी कहते थे कि प्रकृति ने इंसान की जरूरतों के लिए सब कुछ दिया है, लेकिन लालच की पूर्ति के लिए कुछ भी कम पड़ सकता है।’

उन्होंने महात्मा गांधी को विश्व मानव बताया और कहा कि वह किसी युग के बंधन में नहीं बंधे थे। मोदी ने कहा, ‘बापू की 150वीं जयंती मनाई जा रही है और पूरी दुनिया उनके संदेश को समझने और मानने के लिए उत्सुक है।

गांधी की प्रतिमा पर मोदी ने कहा, ‘यूनिवर्सिटी में महात्मा गांधी की प्रतिमा का होना छात्रों को प्रभावित करेगा। यही नहीं हर दौर के युवा उनकी इस प्रतिमा से प्रभावित होंगे। महात्मा गांधी कहते थे कि यदि आपके मन में किसी बड़े फैसले को लेकर कोई भ्रम है तो एक मिनट रुकें और समाज में आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन का स्मरण करें और फिर सोचें कि आप जो निर्णय कर रहे हैं क्या वह उसकी भलाई करेगा?’

बता दें कि दक्षिण कोरिया में पीएम को सियोल शांति पुरस्कार (सियोल पीस प्राइज) से भी नवाजा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी व्यापारिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

राफेल मामले में अपने फैसले पर दोबारा विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट, याचिका पर होगा पुनर्विचार…

एशियाई राष्ट्र के दूसरे राजकीय दौरे पर मोदी भारत-कोरिया व्यापार संगोष्ठी को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन द्वारा निजी तौर पर आयोजित डिनर में भाग लेंगे और भारत-कोरिया संसदीय समूह के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। वह शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी कोरिया के राष्ट्रपति मून के साथ चर्चा में भी भाग लेंगे।

LIVE TV